मुङो दया नहीं, अधिकार दो..
कटिहार: मन की बात के तहत भूमिका बिहार के बैनर तले एक दिवसीय नैतिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जिला से 125 छात्रओं ने भाग लिया. बेटियों के अधिकार के लिए गीत गाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया. लड़कियों ने मैं चिंगारी बदलाव की, मुझे दया नहीं अधिकार […]
कटिहार: मन की बात के तहत भूमिका बिहार के बैनर तले एक दिवसीय नैतिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जिला से 125 छात्रओं ने भाग लिया. बेटियों के अधिकार के लिए गीत गाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया. लड़कियों ने मैं चिंगारी बदलाव की, मुझे दया नहीं अधिकार दो जीवन व सम्मान दो, के शब्दों से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया .
एक-एक नेता का चयन
उसके पश्चात लड़कियों के बीच प्रत्येक जिला से एक नेता का चयन करना था जो बाल विवाह, ट्रेफिकिंग एवं घरेलू ¨हसा के खिलाफ स्थानीय स्तर पर आवाज उठा सके, और अपने ही नहीं बल्कि आसपास के सभी लड़कियों के अधिकार के लिए लड़ सके. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यह मुद्दा बेटियों का है इसलिए बेटियों को आगे आकर समाज को उनके प्रति संवेदनशील होने के लिए आग्रह करना होगा. ये लड़कियां खास कर उन जिलों से थीं जहां पर लड़कियों की ट्रेफिकिंग ज्यादा होती है. इन बेटियों से कहा गया कि अगर ऐसी स्थिति आये तो दलाल को खदेड़ कर पकड़ो और उसे सबक सिखाओ. इसी संकल्प के साथ नेता के रूप में काजल कुमारी, रिमङिाम कुमारी, पूनम कुमारी, सबा प्रवीण, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, बबीता कुमारी, पूजा कुमारी का चयन किया गया. वहीं मंच संचालन शिल्पी कुमारी सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि समाज के संस्कार और प्रथा के नाम पर बेटियों के साथ हिंसा नहीं करें. अगर हर घर से पहल की जाये तो बदलाव निश्चित है.