एसडीपीओ पर परिवाद दायर
कटिहार: कटिहार पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित नौ लोगों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. अपने आवेदन में दवा व्यवसायी गंगा प्रसाद ने कहा है कि पूर्व में दीपककुमार और मिठू के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया था. इसके अनुसंधान में 23 नवंबर को अवर निरीक्षक नरेश कुमार ने फोन पर […]
कटिहार: कटिहार पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित नौ लोगों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. अपने आवेदन में दवा व्यवसायी गंगा प्रसाद ने कहा है कि पूर्व में दीपककुमार और मिठू के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया था.
इसके अनुसंधान में 23 नवंबर को अवर निरीक्षक नरेश कुमार ने फोन पर सुचित किया कि एसडीपीओ राकेश कुमार थाना में आपको बुला रहे हैं. जब वे एसडीपीओ के पास पहुंचे तो पूर्व से ही वाद के आरोपी एसडीपीओ के सामने बैठे थे, साथ ही उन्हें जबरन मामलें में फंसाने की योजना बना रहे थे. इस बीच अनुसंधानकर्ता ने उनके पॉकेट से 15 हजार रुपये निकाल कर और उन्हें धक्का दे दिया जिससे उनके पांव में चोट लगी और वह घायल हो गये.
जिसे लेकर एसडीपीओ राकेश कुमार, दरोगा नरेश कुमार, दीपक कुमार, मीठू कुमार, अशोक साह, भोला भगत, डब्लू साह, रवि मंडल, सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि गंगा प्रसाद के द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. क्या किसी भी अधिकारी के सामने पुलिस कर्मी उसके पॉके ट से रुपया निकाल सकता है. यह पुलिस को बदनाम करने की एक सोची समझी साजिश है. और रही उनके अपमान की बात वह भी सरासर निराधार है.