हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक सह चालक की मौत

हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक सह चालक की मौत बांका. टाउन थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप बुधवार की देर रात ट्रक खलासी हाइवोल्ट तार के चपेट में आ गया. जिससे उक्त खलासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार न्यू पुलिस लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:04 PM

हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से ट्रक सह चालक की मौत बांका. टाउन थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप बुधवार की देर रात ट्रक खलासी हाइवोल्ट तार के चपेट में आ गया. जिससे उक्त खलासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार न्यू पुलिस लाइन में चल रहे भवन निर्माण में ट्रक चालकभागलपुर से ईंट लेकर आया था. देर रात में चालक ने ट्रक के अमरपुर बांका मार्ग के किनारे खड़ा किया था. इसी दौरान भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दोगछी गांव निवासी मो गुलजार ट्रक के छत पर चढ़ कर रस्सी खोल रहा था. रात में शायद उसे यह पता नहीं चल पाया कि वह जिस स्थान पर है उसके कुछ ही फीट पर करंट दौड़ रही है. रस्सी खोलने के दौरान ही सड़क के किनारे से गुजरे 33 हजार वोल्ट का तार से मो गुलजार सट गया. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ मनलाल सिंह, लक्ष्मण कुमार, नरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक के भाई मो रूकसाद को शव सौंप दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया भागलपुर से ईंट लेकर ट्रक आया था. सह चालक गाड़ी की छत पर चढ़ कर रस्सी खोल रहा था. करंट वाले तार की चपेट में ने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को दे दिया गया है. वहीं यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. ————-सड़क दुर्घटना में दो महिला शिक्षिका सहित एक सीआरपीएफ जवान घायल फोटो 17 बांका 20 घायल शिक्षिका – सभी बांका से अमरपुर के लिए ऑटो कर रहे थे सफर – ट्रक चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना बांका. बांका अमरपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को गरनिया के निकट ट्रक चालक की लापरवाही से ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिस पर सवार दो महिला शिक्षिका एवं सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सहित तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयाटोला निवासी गजेंद्र झा की पुत्री प्रियंका झा एवं बाबुटोला निवासी सीआई एके अंबष्ट की पुत्रवधु रोमी सिन्हा अमरपुर के बीडी एकेडमी में पढ़ाती है. जो प्रत्येक दिन घर से ही अमरपुर जाती थी. गुरुवार को भी ऑटो से अमरपुर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वाहन में लगे रस्से से ऑटो फंस गया. ऑटो पलटी मार दी. जिसमें सवार तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सराय केला जो बांका प्रखंड क्षेत्र के बिंडी निवासी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मालूम हो कि ऑटो पर गेहूं का बीज दस पैकेट भी लदा था, जो हादसे के बाद गायब हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मिली है. ऑटो चालक के अनुसार गेहूं बीज की चोरी हुई है. जिसकी छानबीन की जा रही है. वहीं ट्रक की पहचान के लिए जांच की जा रही है. —————शराब पीकर दो युवकों ने घंटों किया ड्रामा फोटो 17 बांका 21 शराबी से पता पूछते स्थानीय लोग बांका. शहर के बिजली कार्यालय के समीप गुरुवार को दो युवकों ने नशे में धुत होकर ढाकामोड़ बांका मार्ग के किनारे घंटों ड्रामा किया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही साइकिल पर सवार होकर शहर से शंकरपुर की ओर जा रहे थे. जैसे दोनों युवक बिजली कार्यालय के समीप पहुंचे की दोनों सड़क के किनारे गिर गया. गिरा देख कर स्थानीय लोगों ने उठाने का प्रयास किया. जिस पर दोनों युवक ने सभी लोगों को गाली-गलौज करने लगा. इस ड्रामा को देख स्थानीय युवा ने दोनों से घर का पता पूछा. इस पर दोनों युवक ने अपना पता बढ़ौना गांव बताया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी देने की बात कही. पुलिस आने की बात सुन कर दोनों शराबी अपनी साइकिल को लेकर तेजी से घर की ओर भाग निकले. हालांकि दोनों युवकों के भागने के बाद शहर में गश्ती कर रही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक सभी लोग निकल चुके थे.

Next Article

Exit mobile version