स्कूली बच्चों को नहीं मिल रहा उचित शक्षिा

स्कूली बच्चों को नहीं मिल रहा उचित शिक्षा फोटो 17 बांका 3 : विद्यालय में प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे जयपुर. ओपी क्षेत्र के कटियारी पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय मालनडीह में 218 बच्चे नामांकित है, लेकिन इसका भविष्य अधर में है. विद्यालय में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते है इसका कारण है कि विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:20 PM

स्कूली बच्चों को नहीं मिल रहा उचित शिक्षा फोटो 17 बांका 3 : विद्यालय में प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे जयपुर. ओपी क्षेत्र के कटियारी पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय मालनडीह में 218 बच्चे नामांकित है, लेकिन इसका भविष्य अधर में है. विद्यालय में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते है इसका कारण है कि विद्यालय में शिक्षक की कमी, इस विद्यालय में मात्र एक शिक्षक है जिनका ज्यादातर समय विद्यालय के कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में बीत जाते है. ऐसे में विद्यालय में पढ़ने आये बच्चों को कितना समय दे पायेंगे. गुरुवार को विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण उपस्थित 160 स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया. छात्र रविंद्र कुमार, अर्जुन तांती, पप्पू कुमार, राज कुमार, छात्रा उना कुमारी, बबीता कुमारी, हेमावती कुमारी, धंसरी कुमारी सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण रामदेव तांती, सुगदेव तांती, देवनारायण तांती सहित अन्य ने बताया कि बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. विभाग इस पर कुछ ध्यान नहीं दे रहे है. विद्यालय में चतुर्थ वर्ग के बच्चे भी अपना नाम सही से नहीं लिख पाते है. विद्यालय के शिक्षक सुबोध साह ने कहा कि विद्यालय के कार्य में ही ज्यादा समय लग जाता है जिससे बच्चों को उचित शिक्षा अकेले नहीं दे पा रहे है.

Next Article

Exit mobile version