योजना में अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत ज्यादा पहुंचे जनता दरबार में
योजना में अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत ज्यादा पहुंचे जनता दरबार में फोटो 17 बांका 7 दरबार के आयोजन में उपस्थित अधिकारी व फरियादी – डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 72 फरियादी. बांका: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम जनता दरबार में कुल 72 फरियादियों ने अपनी समस्या सुना कर न्याय की गुहार लगायी. […]
योजना में अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायत ज्यादा पहुंचे जनता दरबार में फोटो 17 बांका 7 दरबार के आयोजन में उपस्थित अधिकारी व फरियादी – डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 72 फरियादी. बांका: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीएम जनता दरबार में कुल 72 फरियादियों ने अपनी समस्या सुना कर न्याय की गुहार लगायी. जिसमें 32 महिला फरियादी शामिल हैं. हालांकि डीएम डा. निलेश देवरे के नहीं रहने से सभी मामले की सुनवाई अपर समाहर्ता एम एच रहमान ने की. पहला मामला दरबार में पहुंचे फुल्लीडुमर प्रखंड के राता पंचायत के मध्यगिरी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में अनियमितता बरते जाने की शिकायत बिंदेश्वरी यादव, शिव नारायण यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत है कि सेविका द्वारा प्रत्येक माह टेक होम राशन नहीं दिया जाता है. अगर किसी माह राशन दिया भी जाता है तो उसमें कमी कर दी जाती है. दूसरा मामलावही रजौन प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर कठौन पंचायत के नवादा गोपालपुर के मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए श्यामलाल यादव ने आवेदन दिया है और कहा है कि बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने के लिए रूपये की मांग की जाती है. श्री यादव ने आरोप लगाया कि बीएलओ जान बूझ कर मतदाता सूची से नाम को काट देता है जिसके बाद नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली करता है. तीसरा मामला बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय चंडीडीह के छात्रों द्वारा 2013-14 में छात्रवृत्ति की राशि अधूरा वितरण करने की शिकायत कर इसकी जांच की मांग की गयी. साथ ही राशि वितरण कराने की मांग रखी है. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय में मिलने वाली छात्रवृति में काफी अनियमितता है. साथ ही वैसे छात्रों को छात्रवृत्ति दी गयी है जो विद्यालय नहीं के बराबर आते है. शिकायत करने वालों में कोमल कुमारी, सूरज कुमार, संतोष कुमार, मंटू कुमार सहित अन्य शामिल है. चौथा मामला वही बांका सदर अस्पताल मे एएनएम ग्रेड ए पद पर पदस्थापित लक्ष्मी कुमारी, पुष्पलता कुमारी, अंजना कुमारी, बबीता कुमारी, पूनम प्रिति, डेजी कुमारी सहित अन्य ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर 8 माह से वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत कर अविलंब वेतन भुगतान की मांग रखी. सभी मामले की बारी बारी से सुनवाई कर इसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर दिये. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीईओ अभय कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार, डा. सत्यकाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.