सिंचाई समस्या से जूझ रहे किसानों का होगा कायाकल्प: विधायक
सिंचाई समस्या से जूझ रहे किसानों का होगा कायाकल्प: विधायक विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदनफोटो 17 बांका 18 : विधायक मनीष कुमार का अभिनंदन करते लोग धोरैया. विधायक मनीष कुमार ने कहा कि अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है़ अब बारी किसानों को होने वाली […]
सिंचाई समस्या से जूझ रहे किसानों का होगा कायाकल्प: विधायक विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदनफोटो 17 बांका 18 : विधायक मनीष कुमार का अभिनंदन करते लोग धोरैया. विधायक मनीष कुमार ने कहा कि अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है़ अब बारी किसानों को होने वाली परेशानी के समाधान की है़ सिंचाई की सुविधा से मरहुम किसानों के खेतों में पानी पहुंचे इसके लिये अब वे प्रयासरत हैं. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले समय में किसानों के चेहरे पर मायूसी नहीं बल्कि रौनक नजर आयेगी़ ये बातें गुरूवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के पटवा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत करते हुये विधायक मनीष कुमार ने कही़ मौके पर उनके साथ बीससूत्री सह जदयु प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, गोपाल दास, मंतलाल चौहान, कपिलदेव सिंह, शत्रुघन सिंह, मनोज पटेल, ब्रहमदेव चंद्रवंशी, कुशेश्वर सिंह, दिलीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़