सात दिनों पूर्व लापता शिवानी मिली
सात दिनों पूर्व लापता शिवानी मिली सरूआ गांव से हुई थी लापता, दुल्लीसार में मिलीफोटो है : फोटो संख्या 18 बीएएन 60 अपने पिता की गोद में शिवानीप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरा पंचायत के सरूआ गांव से पिछले सात दिनों पूर्व लापता शिवानी कुमारी (6 वर्ष) दुल्लीसार गांव में मिली. भटकते हुए बच्ची […]
सात दिनों पूर्व लापता शिवानी मिली सरूआ गांव से हुई थी लापता, दुल्लीसार में मिलीफोटो है : फोटो संख्या 18 बीएएन 60 अपने पिता की गोद में शिवानीप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरा पंचायत के सरूआ गांव से पिछले सात दिनों पूर्व लापता शिवानी कुमारी (6 वर्ष) दुल्लीसार गांव में मिली. भटकते हुए बच्ची दुल्लीसार गांव पहुंच गयी थी़ दुल्लीसार गांव के बहादुर पुझार ने अपने घर पर सकुशल रखा था़ इधर, गुरुवार को लापता बच्ची के पिता विशन राय ने खोजबीन करने के बाद थाना में एक सनहा दर्ज करायी थी़ शुक्रवार को अखबारों में लापता बच्ची के संबंध में खबर छपने के बाद दुल्लीसार गांव से कई लोगों ने प्रभात खबर को बच्ची के सकुशल रहने की जानकारी दी़ प्रभात-खबर के माध्यम से परिजनों को जानकारी मिली़ शुक्रवार को लापता शिवानी के पिता विशन राय गांव के ही मुकेश यादव के सहयोग से दुल्लीसार पहुंचे और बहादुर राय से सकुशल बच्ची को अपने गोद में लिया़ मौके पर मनोज शर्मा, ललन शर्मा, घनश्याम शर्मा आदि मौजूद थे़ विशन राय पुत्री शिवानी कुमारी के साथ थाना पहुंचे, जहां इस संबंध में लिखित सूचना दिये जाने के बाद उन्हें शिवानी को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया़ ज्ञात हो कि गत शनिवार को शिवानी घर से बगल के दुकान में चॉकलेट खरीदने पहुंची थी़ चॉकलेट खरीदने के बाद वह घर जाने की बजाय, भटकते हुए कटोरिया की ओर पहुंच गयी़ हालांकि बहादुर राय ने मानवता का परिचय देते हुए शिवानी को न सिर्फ सकुशल अपने पास रखा़ बल्कि उसे उसके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचाने के लिए अपने स्तर से लोगों को जानकारी भी दे रहा था़