नो इंट्री में प्रवेश के दौरान चार हाइवा जब्त
नो इंट्री में प्रवेश के दौरान चार हाइवा जब्त फोटो 18 बांका 11 : ट्रक को अपने कब्जे में लेते प्रशासन बांका : जिले में चलाये जा रहे ट्रैफिक सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बावजूद उसके शुक्रवार को शहर में बड़े वाहन प्रवेश करने […]
नो इंट्री में प्रवेश के दौरान चार हाइवा जब्त फोटो 18 बांका 11 : ट्रक को अपने कब्जे में लेते प्रशासन बांका : जिले में चलाये जा रहे ट्रैफिक सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बावजूद उसके शुक्रवार को शहर में बड़े वाहन प्रवेश करने के दौरान विजयनगर चौक के समीप उसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. झारखंड उच्च न्यायालय के उच्च न्यायाधीश बांका शहरी क्षेत्र से गुजर रहे थे. उसी समय परिसदन रोड की तरफ से विजयनगर चौक की ओर चार हाइवा ट्रक कतार बद्ध होकर आगे बढ़ रहा था. जबकि शहर में नो-इंट्री सुबह आठ बजे से संध्या 9 बजे तक लागू थी. न्यायाधीश की गाड़ी को निकलने में परेशानी हो रही थी. न्यायाधीश की गाड़ी का स्कॉट कर रहे बांका थानाध्यक्ष एनएन सिंह ने वाहनों को जब्त कर लिया. उसका चलान काटा गया.