डोर स्टेप डिलिवरी में संवेदक दें सही माप: एडीएम
बांका : समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम मो रहमान ने की. उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी गैस एजेंसी हैं वो अपने काउंटर पर गैस स्टॉक की सूचना प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ ही गैस गोदाम व जहां भी गैस का रखरखाव करेंगे, […]
बांका : समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम मो रहमान ने की. उन्होंने कहा कि जिले में जितनी भी गैस एजेंसी हैं वो अपने काउंटर पर गैस स्टॉक की सूचना प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ ही गैस गोदाम व जहां भी गैस का रखरखाव करेंगे,
वहां पर सुरक्षा के मानक पूरा पालन करेंगे. जांच के दौरान इन बिंदुओं पर गड़बड़ी मिलेगी, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं केरोसिन की सप्लाई करने वाले डीलर को निर्देश दिया गया कि जिस प्रकार पेट्रोल टंकी वाले नोजल लगा कर तेल का वितरण करते हैं, इसी प्रकार केरोसिन डिपो वाले भी तेल का वितरण करेंगे. पीडीएस दुकानदारों से यह शिकायत आयी है कि केरोसिन डिपो में तेल नोजल लगा कर नहीं, बल्कि तेल की टंकी से सीधे ड्रम में डालते हैं.
इससे तेल पीडीएस दुकानदारों को कम मिलता है. जल्द से जल्द केरोसिन डीलर अपने डिपो पर नोजल लगा कर वितरण करेंगे. जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक को यह निर्देश दिया गया कि वो कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट विभाग को समर्पित करेंगे, जिसमें पीडीएस दुकान, किरासन तेल डिपू व गैस एजेंसी शामिल होंगे.
जिले में डोर स्टेप डिलिवरी करने वाले संवेदक को निर्देश दिया गया कि वो अपने वाहनों को पीले रंग से रंगवायें और वाहन पर नीले रंग से डोर स्टेप डिलीवरी लिखवायें. प्रत्येक वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिये. पीडीएस दुकानदारों के द्वारा यह शिकायत मिलती है कि डोर स्टेप डिलिवरी के संवेदक खाद्यान्न कम देते हैं.
इस शिकायत को दूर करने के लिए संवेदक अपने साथ डिजिटल तराजू लेकर जायेंगे और पीडीएस दुकानदारों को तौल कर खाद्यान्न की आपूर्ति करेंगे. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद, एसडीएम अविनाश कुमार, डिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी सहित सभी एमओ, गैस वितरक व केरोसिन वितरक उपस्थित थे.