बालू घाट संवेदक के कांटा पर अंधाधुंध फायरिंग
अमरपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड स्थित बालू घाट के संवेदक के धर्मकांटा पर शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि संवेदक के दो गार्ड द्वारा भी जवाबी फायरिंग किये जाने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल […]
अमरपुर : अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड स्थित बालू घाट के संवेदक के धर्मकांटा पर शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि संवेदक के दो गार्ड द्वारा भी जवाबी फायरिंग किये जाने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल रात में ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
और मामले की तहकीकात की़ प्राप्त जानकारी के अनुसार दो चार पहिया वाहनों पर सवार होकर अपराधी इंग्लिश मोड स्थित बालू घाट के संवेदक महादेव इंन्क्लेव के धर्मकांटा पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी़ धर्मकांटा पर मौजूद दो गार्ड हरबीर व सोनू ने भी जवाब में तीन-तीन राउंड फायरिंग की़ अपराधियों द्वारा इस घटना में प्रयोग किये
गये एक सूमो विक्टा गाड़ी की पहचान कर ली गयी है़ इसका नंबर बीआर10बी/8931 बताया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है़