आंगनबाड़ी केंद्र का सामाजिक अंकेक्षण
आंगनबाड़ी केंद्र का सामाजिक अंकेक्षण फोटो 19 बांका 11 : अंकेक्षण करने पहुंची महिला पर्यवेक्षिका जयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र के जयपुर पंचायत में शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका माला भारती ने सामाजिक अंकेक्षण किया. इस दौरान छह माह के बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार करा कर उपहार स्वरूप नया वर्तन भेंट किया. […]
आंगनबाड़ी केंद्र का सामाजिक अंकेक्षण फोटो 19 बांका 11 : अंकेक्षण करने पहुंची महिला पर्यवेक्षिका जयपुर. जयपुर ओपी क्षेत्र के जयपुर पंचायत में शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला पर्यवेक्षिका माला भारती ने सामाजिक अंकेक्षण किया. इस दौरान छह माह के बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार करा कर उपहार स्वरूप नया वर्तन भेंट किया. अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि केंद्र का संचालन सही तरीके हो. संबंधित सभी गतिविधियों में पारदर्शिता के साथ जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कराना था. जिसमें पंजी संधारण से लेकर सेविका सहायिका के कार्य का मूल्यांकन भी किया गया. जिसमें केंद्र संचालन को खेल प्रतियोगिता का आयोजन करके केंद्र को बेहतर बनाने को कहा. सेविका हेमलता रानी, रिंकु कुमारी, वंदना कुमारी, गायत्री कुमारी सहित अन्य सेविका ने अपने-अपने केंद्रों पर अंकेक्षण का कार्य संपन्न करायी. ——मच्छरदानी का वितरण जयपुर. ओपी पिछड़ा क्षेत्र में शनिवार को वित्तीय वर्ष चर्च इंडिया के संस्थापक डाॅ केपी चौहान व जिला के माइकल किस्कू फादर के सौजन्य से शनिवार को चार हजार गरीबों के बीच क्षेत्र के कुरूमटांड़ गांव में शिविर लगा कर मच्छरदानी का वितरण किया गया. मौके पर राजेश, प्रेम आदि मौजूद थे. संस्था के लीडर संत लाल बेसरा ने बताया कि जिला में संस्था से गरीबों को पानी शौचालय से लेकर अन्य प्रकार की लाभ दिया जायेगा.