एलेेवन ब्लास्टर ने चार विकेट से जीता मैच

एलेेवन ब्लास्टर ने चार विकेट से जीता मैच चांदन. सीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को एमएमकेजी हाइस्कूल चांदन के परिसर में किंग्स एलेेवन बनाम एलेेवन ब्लास्टर टीम मैच खेला गया, जिसमें एलेेवन ब्लास्टर की टीम विजयी हुई़ टॉस जीत कर पहलेे बल्लेबाजी करते हुए किंग्स एलेेवन की टीम ने 124 रन बनाये़ जवाबी पारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:49 PM

एलेेवन ब्लास्टर ने चार विकेट से जीता मैच चांदन. सीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को एमएमकेजी हाइस्कूल चांदन के परिसर में किंग्स एलेेवन बनाम एलेेवन ब्लास्टर टीम मैच खेला गया, जिसमें एलेेवन ब्लास्टर की टीम विजयी हुई़ टॉस जीत कर पहलेे बल्लेबाजी करते हुए किंग्स एलेेवन की टीम ने 124 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलेते हुए एलेेवन ब्लास्टर की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब संदीप कुमार को दिया गया़ अंपायर की भूमिका विक्रम कुमार दूबे उर्फ विक्की दूबे व क्रांति कुमार ने निभाया. आयोजन को सफल बनाने में विक्की दूबे, रवीश कुमार, अनिल मंडल, गौतम दूबे, रिंकु राय, रजत सिंहा, नंदन कुमार, पूर्व पंसस बैद्यनाथ प्रसाद यादव, पवन कुमार यादव, छोटन मंडल, नरेंद्र शर्मा आदि भूमिका निभाया.

Next Article

Exit mobile version