दो जनवरी को समाहरणालय के समक्ष करेंगे धरना-प्रदर्शन
दो जनवरी को समाहरणालय के समक्ष करेंगे धरना-प्रदर्शन – बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत जिला इकाई की हुई बैठक- पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा बांका : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने की. बैठक में मुख्य अतिथि संघ के […]
दो जनवरी को समाहरणालय के समक्ष करेंगे धरना-प्रदर्शन – बिहार राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत जिला इकाई की हुई बैठक- पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा बांका : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने की. बैठक में मुख्य अतिथि संघ के राज्य सचिव डा संत सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के 20 आवेदन पांच वर्षों से लंबित हैं. वहीं 25 वर्षों के बाद भी एसीपी का लाभ दफादार एवं चौकीदारों को नहीं मिल पाया है. इनको लेकर 2 जनवरी 2016 को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का आवेदन सौंपा गया. मौके पर राम एकबाल पासवान, भदेश्वर पासवान, सत्यनारायण सिंह, सराफत मियां, राजेंद्र मंडल, सरयुग पासवान, चुरामन पासवान, धनंजय पासवान सहित अन्य चौकीदार, दफादार एवं संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे.