ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क हो रही बरबाद

बांका : जिले के प्राय: सभी सड़क ओवरलोड वाहनों की वजह से जर्जर हो रहे है. सबसे खराब स्थिति हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग की है. सड़क की बदतर स्थिति से परेशान होकर अब राहगीरों ने इस होकर चलना ही बंद कर दिया है. राज्य के पथ निर्माण विभाग के अनुसार यह सड़क एसएच 19 है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:06 PM

बांका : जिले के प्राय: सभी सड़क ओवरलोड वाहनों की वजह से जर्जर हो रहे है. सबसे खराब स्थिति हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग की है. सड़क की बदतर स्थिति से परेशान होकर अब राहगीरों ने इस होकर चलना ही बंद कर दिया है. राज्य के पथ निर्माण विभाग के अनुसार यह सड़क एसएच 19 है और यह बिहार और झारखंड को जोड़ती है,

लेकिन उक्त सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. पथ निर्माण विभाग अपनी ओर से तो कार्रवाई करते हुए निबंधन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, लेकिन निबंधन में सिंगल टेंडर होने की वजह से मामला अब पटना में अटका हुआ है. वहीं दूसरी ओर बांका से देवघर जाने वाली सड़क भी कई स्थानों पर जर्जर हो गयी है.

क्षमता से अधिक लोड कर वाहन गुजरने के कारण सड़क टूट जाती है. ओवर लोड वाहन हुए जब्त बांका. प्रभात खबर शहर में ओवरलोड वाहनों के कारण जर्जर हो रही सड़क के बारे में लगातार खबर प्रकाशित कर रही है. इस ममले में परिवहन विभाग ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है.

परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए कई ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया है. 2. सड़क दुर्घटना में दो घायलबांका. बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर करझौंसा के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में दो व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के अमृत कुमार सिन्हा व विजय सिंह स्कार्पियो गाड़ी से पूजा करने देवघर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी एक पेड़ से टकरा गयी.

इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version