साइबर-क्राइम के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

साइबर-क्राइम के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी फोटो है : फोटो संख्या 19 बीएएन 64 छापामारी करती पुलिसप्रतिनिधि, कटोरिया फर्जी बैंक अधिकारी बन कर एटीएम धारकों के एकाउंट से रुपये उड़ाने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को सूइया-कटोरिया की पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापामारी अभियान चलाया़ हालांकि पुलिस दल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:38 PM

साइबर-क्राइम के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी फोटो है : फोटो संख्या 19 बीएएन 64 छापामारी करती पुलिसप्रतिनिधि, कटोरिया फर्जी बैंक अधिकारी बन कर एटीएम धारकों के एकाउंट से रुपये उड़ाने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को सूइया-कटोरिया की पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापामारी अभियान चलाया़ हालांकि पुलिस दल को देखते ही सभी शातिर मौके से भाग निकलने में सफल रहे़ छापामारी दल में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया ओपी अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय के अलावा एसएसबी के जवान शामिल थे़ पुलिस दल ने साइबर-क्राइम के शातिर सुमरीत मंडल की गिरफ्तारी के लिए कड़वामारन व घोरमारा सहित उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की़ ज्ञात हो कि गत दो दिसंबर को एसएसबी कैंप सूइया के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार के एसबीआइ एकाउंट से साइबर-क्राइम के शातिरों ने खुद को बैंक अधिकारी बता कर उनसे एटीएम कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर पूछ कर पांच हजार रुपये उड़ा लिया था. इस घटना के संबंध में कटोरिया थाना में कांंड संख्या 282/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है़ तकनीकी जांच में कड़वामारन के सुमरित मंडल और उसके साथियों का नाम सामने आया है़ शातिरों का साठ गांठ झारखंड के जामताड़ा, करमाटांड़ सहित अन्य जगहों के भी साइबर-क्राइम के अपराधियों से है़

Next Article

Exit mobile version