नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

बांका : जिला कांग्रेस कमेटी बांका द्वारा शनिवार को समाहरणालय समक्ष नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित अन्य को बेवजह परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:55 PM

बांका : जिला कांग्रेस कमेटी बांका द्वारा शनिवार को समाहरणालय समक्ष नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित अन्य को बेवजह परेशान किया जा रहा है. जो भाजपा की ओछी राजनीति और विद्वेषपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अब समझ में आ गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश की राजनीति में अपनी छवि बना चुके है. इसी से घबरा कर मोदी सरकार पीएमओ के द्वारा प्रायोजित तरीके से नेशनल हेराल्ड मुद्दे के माध्यम से उनको निशाना बना रही और छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है. इसे कांग्रेस कार्यकर्ता बरदाश्त नहीं करेंगे.

वक्त आने पर जेल भरो आंदोलन भी चलायेंगे. वहीं धरना कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने संबोधित किये. कमला कांत झा, अजय चक्रवर्ती, महेश्वरी यादव, रफीक आलम, डा मंसूर अहमद, मो आजम, नरेश झा, संजय झा, मो मंसूर, सुरेश यादव, विनय कापरी, सुनैना झा, प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, भानू प्रताप सिंह, शिखा बनर्जी, मो सरताज, अब्दुल जब्बार अंसारी, आलमगीर अंसारी, विभाष चंद्र चौधरी, जय प्रकाश मोदी, छवि बनर्जी, विन्दा देवी सहित अन्य धरना कार्यक्रम में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version