एसबीआइ ने बारह हजार खोले नये एकाउंट

एसबीआइ ने बारह हजार खोले नये एकाउंट प्रतिनिधि, चांदनप्रखंड क्षेत्र के हरेक बैंक को उपविकास आयुक्त बांका के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं छात्रवृत्ति योजना के तहत बैंक में छात्र-छात्राओं का खाता खोलना था़ लेकिन मात्र प्रखंड क्षेत्र के एसबीआइ शाखा चांदन एवं आधा दर्जन एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्रों पर लगभग बारह हजार स्कूली छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 8:48 PM

एसबीआइ ने बारह हजार खोले नये एकाउंट प्रतिनिधि, चांदनप्रखंड क्षेत्र के हरेक बैंक को उपविकास आयुक्त बांका के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं छात्रवृत्ति योजना के तहत बैंक में छात्र-छात्राओं का खाता खोलना था़ लेकिन मात्र प्रखंड क्षेत्र के एसबीआइ शाखा चांदन एवं आधा दर्जन एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्रों पर लगभग बारह हजार स्कूली छात्र-छात्राओं का नया एकाउंट खोला गया़ जबकि बैंक में कर्मी की काफी कमी है़ उसके बावजूद एसबीआइ चांदन शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिन-रात मेहनत करके खाता खोलने का काम किया जा रहा है़ यूबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक की शाखा भी बच्चों का बैंक खाता खोलने में आनाकानी कर रहे हैं. जिससे ग्राहकों को आम दिनों की तरह सेवा देने में काफी कठिनाई हो रही है़ उन्होंने उपविकास आयुक्त से हर बैंकों से खाता खोलने हेतु अपील करने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version