8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी के शैक्षणिक परभ्रिमण हेतु छह छात्र हुए रवाना

एसएसबी के शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु छह छात्र हुए रवाना 21 से 28 दिसंबर तक दिल्ली, जयपुर व आगरा घूमेंगे छात्रफोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 64 बांका जिला के चयनित छात्रप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम में बांका जिला के छह छात्रों का दल रविवार को सूईया स्थित कैंप से […]

एसएसबी के शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु छह छात्र हुए रवाना 21 से 28 दिसंबर तक दिल्ली, जयपुर व आगरा घूमेंगे छात्रफोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 64 बांका जिला के चयनित छात्रप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम में बांका जिला के छह छात्रों का दल रविवार को सूईया स्थित कैंप से खैरा (जमुई) स्थित छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के र्केप के लिये रवाना हुए़ सूईया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं एसएसबी के इंस्पेक्टर एस राय ने छात्रों के दल को खैरा के लिये रवाना किया़ चयनित छह छात्रों में कटोरिया बाजार का निशांत चौधरी व आसिफ अली, सूइया बाजार का अंकेश वर्णवाल व आशीष कुमार और आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कटसकरा गांव का सुनील कुमार व बरदुआरी गांव निवासी अनुज कुमार शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 से 28 दिसंबर के शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम हेतु बिहार के बांका, मुंगेर व जमुई जिला के कुल बीस छात्रों को शामिल किया गया है़ इसमें बांका जिला के छह छात्र शामिल हैं. सभी बीस छात्रों के दल को दिल्ली, जयपुर व आगरा के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों का परिभ्रमण कराया जायेगा़ रविवार बीस दिसंबर को सभी छात्रों को खैरा स्थित कैंप में एसएसबी के कमांडेंट एमएस यादव एवं असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार ने परिभ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी़ जिसमें बताया गया कि 21 को तूफान एक्सप्रेस से सभी छात्र दिल्ली के लिए रवाना होंगे़ 23 को दिल्ली में बस द्वारा लालकिला, कुतुबमीनार, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन आदि का भ्रमण कराया जायेगा़ 24 दिसंबर को सभी छात्र दिल्ली में होने वाले परेड में शामिल होंगे़ वहां देश के गृहमंत्री से भी मुलाकात कराये जाने की संभावना है़ 24 की शाम दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे़ 25 दिसंबर को जयपुर का भ्रमण होगा़ उसी रात्रि वहां से सभी आगरा निकलेंगे़ 26 दिसंबर को आगरा के ताजमहल सहित अन्य प्रमुख जगहों का परिभ्रमण कराया जायेगा़ 27 को आगरा से वापसी के लिए रवानगी होगी़ एसएसबी द्वारा सभी छात्रों को ट्रैक सूट, जूता, टोपी आदि भी उपलब्ध कराये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें