क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभफोटो : 20 बांका 10,12 और 13 : क्रिकेट आरंभ होने के पूर्व की तस्वीर बौंसी. सदाबहार खेल मैदान पर रविवार को क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ थाना कॉलोनी क्रिकेट टीम के तरफ से किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी राजाराम पाठक ने किया. टुर्नामेंट का पहला मैच सबलपुर व एमएमसी बी के बीच खेला गया. जिसमें सबलपुर ने एमएमएसी को 50 रनों से हरा दिया. इस मैच में मैन आफ द मैच विक्की को दिया गया. दोपहर बाद मैदान पर दूसरा मैच पंजवारा बी और बांका के बीच खेला गया जिसमें बांका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 199 रन बनाए और पंजवारा को 77 रनों से हरा दिया. बांका के मोनु को 79 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर बबलु झा, नीतेश, रीतेश, राहुल, मन्ना झा, सन्नी, मयंक आदि मौजूद थे. बौंसी मेला: 20 दिन शेष, अब तक नहीं हुई है तैयारी फोटो : 20 बांका 11 : मेले प्रांगण की तसवीर बौंसी. बौंसी मेला प्रारंभ होने में 20 दिन शेष रह गये हैं लेकिन प्रशासनिक तैयारी नदारत है. मेला के तैयारियों को लेकर मंदार वन विश्रामागार में पिछले दिनों हुई बैठक में जिलाधिकारी ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कल से ही मेला के आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी जाए. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक स्थिति ज्यों की त्यों है. अभी तक मेला परिसर में किसी विभाग ने कार्य प्रारंभ नहीं किया है. सबसे खराब स्थिति तो मीना बाजार की है. मेला ग्राउंड में बना कृषि विभाग का प्रदर्शनी पूरी तरह से जर्जर है. उसकी दीवार तो ऐसी है कि कभी भी हादसा हो सकता है. दरअसल स्व मुनिश्वर कृषि प्रदर्शनी का निर्माण 1939 में कराया गया था. उस वक्त से इसकी संरचना मिट्टी के गारे की दीवार पर बनी हुई है जो आज भी उसी अवस्था में है. अंदर में पूरा परिसर में जंगली पौधे उग आए हैं. इतना ही नहीं इसके चाराे तरफ के चदरा उखड़ गया है. जर्जर हो चुकी इन दीवारों को बनाने की बात हर बार की जाती रही है लेकिन इसके जीर्णोद्धार के सार्थक प्रयास कब होंगे. उल्लेखनीय है कि मेला में दो वर्ष पूर्व हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन अब तक नहीं जागा है. इन सब बातों की जानकारी होने के बाद भी जिला प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है. आखिर कब इसकी मरम्मती होगी यह बताने वाला कोई नहीं है. दूसरी तरफ मीना बाजार के अंदर प्रत्यक्षण के लिए आलु, गोभी, मटर, गेंदा फूल, धनिया, शलजम आदि के पौधों को लगाकर विभाग ने पुराने ढर्रे पर ही मेला को आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा था कि पिछले साल से भी बेहतर तरीके से मेला को इस साल आयोजित किया जाएगा लेकिन तैयारी को लेकर प्रशासन की उदासीनता स्पष्ट दिख रही है.
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभफोटो : 20 बांका 10,12 और 13 : क्रिकेट आरंभ होने के पूर्व की तस्वीर बौंसी. सदाबहार खेल मैदान पर रविवार को क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ थाना कॉलोनी क्रिकेट टीम के तरफ से किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी राजाराम पाठक ने किया. टुर्नामेंट का पहला मैच सबलपुर व एमएमसी बी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement