सूईया में धारदार हथियार से युवक की हत्या

सूईया में धारदार हथियार से युवक की हत्याघटनास्थल से मृतक की बाइक, हेलमेट व तीन मोबाइल बरामददादा के बयान पर मामला दर्जफोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 60 घटनास्थल पर छानबीन करते एसडीपीओ और 61 परिजन का बयान लेती सूईया पुलिसप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूईया ओपी क्षेत्र के घुठिया व शिवलोक के बीच स्थित कच्ची कांवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 10:25 PM

सूईया में धारदार हथियार से युवक की हत्याघटनास्थल से मृतक की बाइक, हेलमेट व तीन मोबाइल बरामददादा के बयान पर मामला दर्जफोटो है : फोटो संख्या 20 बीएएन 60 घटनास्थल पर छानबीन करते एसडीपीओ और 61 परिजन का बयान लेती सूईया पुलिसप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूईया ओपी क्षेत्र के घुठिया व शिवलोक के बीच स्थित कच्ची कांवरिया पथ पर शनिवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर बाइक सवार युवक की हत्या कर दी़ मृत युवक की पहचान पंकज राज यादव (23वर्ष) उर्फ राहुल पिता देवेंद्र यादव ग्राम झारूडीह-बेलडीहा थाना बेलहर के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सूईया ओपी अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. घटनास्थल से मृत युवक की मोटरसाइकिल, हेलमेट, बाइक की चाबी, तीन मोबाइल, आधार कार्ड आदि बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल के आधार पर ही परिजनों को तुरंत घटना की जानकारी दी जा सकी. बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत भी घटनास्थल पर पहुंचे और सूइया पुलिस को कांड का उद्भेदन करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये. घटना के संबंध में मृत युवक के दादा तेजनारायण यादव ग्राम झारूडीह-बेलडीहा के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ससुराल जाने के लिए निकला था पंकजपुलिस को दिये फर्द बयान में दादा तेजनारायण यादव ने बताया है कि शनिवार की शाम करीब चार बजे पंकज अपनी बाइक से बोंड़ा (सूईया) स्थित ससुराल जाने के लिये निकला था. शाम सात बजे उसने अंतिम बार अपनी पत्नी से बात कर बताया कि अभी कटोरिया आ गये हैं. यहां से निकल रहे हैं. इसके बाद से उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं किया जा सका. रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सूइया पुलिस ने पंकज के शव को कब्जे में लिया और उसके मोबाइल के आधार पर शिनाख्त करने में सफलता पायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version