अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटा 67 हजार
थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है. मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने सादीपुर बगीचे के पास जलानी सड़क से बसबिट्टा जाने वाली सड़क पर बग्घा गांव के समीप एक फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर से अपराधियों ने हथियार के बल पर 67000 लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर मैनेजर के साथ अपराधियों ने मारपीट करते हुए बाइक का चाभी छीन कर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित मैनेजर सत्यम कुमार बुधवार को शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के तारापुर में संचालित भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के संगम मैनेजर खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसरिया गये थे. जहां से मंगलवार की देर शाम बाइक से वापस तारापुर लौट रहे थे. इस दौरान उक्त स्थान पर पूर्व से घात लगाये बैठे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसकी बाइक को हथियार के बल पर रुकवा लिया और फिर उसके साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर के साथ मारपीट की और उसके बाइक के डिक्की में रखे 67942 रुपयया सहित कई सामग्री लूट कर भाग गया. इस क्रम में बाइक का चाबी भी ले गया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट किये जाने की लिखित शिकायत मिली है. जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है