छह दिन के बाद भी अपहृत युवक पता नहीं

बेलहर : थाना क्षेत्र के खसीया झरना गांव से कुंदन कुमार यादव अपहरण मामले ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. पुलिस रात दिन क्षेत्र के जंगल व पहाड़ों में छापामारी कर रही है. लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा है. वहीं परिजनों का दिन प्रतिदिन बुरा हाल हो रहा है. अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 1:46 AM

बेलहर : थाना क्षेत्र के खसीया झरना गांव से कुंदन कुमार यादव अपहरण मामले ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. पुलिस रात दिन क्षेत्र के जंगल व पहाड़ों में छापामारी कर रही है. लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा है. वहीं परिजनों का दिन प्रतिदिन बुरा हाल हो रहा है. अपहरण के छह होने को है न तो कोई फिरौती की मांग की गयी है ना ही किसी प्रकार का कोई धमकी ही मिली है.

प्राथमिकी के अनुसार, गोतिया के दो चचेरा भाई पर अपहरण कराने का आरोप लगाया है. जिस को पुलिस ने काफी बारीकी से नजर में रख कर छानबीन कर रही है. इस अपहरण मामले को कुछ लोग जमीन विवाद को लेकर साजिश भी होने का अनुमान लगा रही है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस काफी प्रयास कर रही है.

जब तक युवक की बरामदगी नहीं हो जाती है तो कुछ कहना ठीक नहीं है. वही अपहृत कुंदन के पिता रसिकलाल यादव ने शनिवार को सुईया थाना में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की खबर सुन कर उसे पहचान करने के लिए वहां पहुंच गये. लेकिन वह लाश उनके पुत्र का नहीं था. इधर इस घटना को लेकर प्रतिदिन लोगों में तरह -तरह की चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version