पंकज हत्याकांड का उद्भेदन दो दिनों में करने का निर्देश

कटोरिया/चांदन : एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने रविवार की शाम कटोरिया थाना एवं सूईया ओपी का निरीक्षण किया़ इस क्रम में एसपी ने सबसे पहले सूईया ओपी क्षेत्र के शिवलोक-घुठिया के निकट शनिवार की रात्रि हुई पंकज राज यादव हत्याकांड की तफ्शीश हेतु घटनास्थल पहुंचे़ कई बिंदुओं पर जांच के बाद सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 1:47 AM

कटोरिया/चांदन : एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने रविवार की शाम कटोरिया थाना एवं सूईया ओपी का निरीक्षण किया़ इस क्रम में एसपी ने सबसे पहले सूईया ओपी क्षेत्र के शिवलोक-घुठिया के निकट शनिवार की रात्रि हुई पंकज राज यादव हत्याकांड की तफ्शीश हेतु घटनास्थल पहुंचे़ कई बिंदुओं पर जांच के बाद सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा को कई दिशा निर्देश भी दिये़

साथ ही इस हत्याकांड का उद्भेदन दो दिनों के भीतर करने को कहा़ साथ ही हाल की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की धर-पकड़ हेतु भी सघन छापामारी अभियान चला कर सभी कांडों का उद्भेदन करने को कहा़ एसपी ने बताया कि पंकज हत्याकांड में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है़ प्रेम-प्रसंग सहित अन्य पहलुओं पर गहनतापूर्वक जांच चल रही है़ हत्यारों को शीघ्र सलाखों के भीतर पहुंचाया जायेगा़ इसके

बाद एसपी ने कटोरिया थाना पहुंच कर इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया़
इस क्रम में उन्होंने कटोरिया थाना, चांदन थाना, आनंदपुर ओपी, सूइया ओपी, जयपुर ओपी आदि के अभिलेखों की जांच की़ साथ ही इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी को सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया़ थाना परिसर के बैरक में रहे रहे पुलिस जवानों की हाजिरी भी एसपी ने ली़ इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version