विधायक ने की पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

विधायक ने की पेयजल उपलब्ध कराने की मांग बौंसी. कटोरिया के नवनियुक्त विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने पीएचइडी मंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के कटोरिया प्रखंड में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. पीएचइडी मंत्री को दिये गये आवेदन में विधायक श्रीमती हेंब्रम ने कहा है कि बौंसी बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

विधायक ने की पेयजल उपलब्ध कराने की मांग बौंसी. कटोरिया के नवनियुक्त विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने पीएचइडी मंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के कटोरिया प्रखंड में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. पीएचइडी मंत्री को दिये गये आवेदन में विधायक श्रीमती हेंब्रम ने कहा है कि बौंसी बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से वहां की जनता विगत 20 वर्षों से भयंकर कठिनाई में है और प्रत्येक परिवार को औसतन सालाना 80 हजार रुपये का पानी खरीदना पड़ता है. पठारी क्षेत्र होने के कारण यहां निजी चापाकल या नलकूप का निर्माण करा पाना भी गरीबों के लिए संभव नहीं है. उन्होंने मंत्री से एक जल मीनार के निर्माण की मांग की है. ——बौंसी डेम रोड निर्माण की मांगबौंसी. थाना क्षेत्र के बौंसी- डैम रोड निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है जबकि इस निर्माण कार्य का पूरा करने की तिथि विगत चार से पांच माह पूर्व ही खत्म हो चुका है. बौंसी के मनीष कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी बांका को आवेदन देकर जिलाधिकारी का ध्यान बौंसी चांदन डैम रोड में सीएमबीडी के अंतर्गत चल रही योजना पर किया है जो 2013-14 में आईपीसी प्राइवेट लिमिटेड देवघर को आवंटित किया गया था. यह पथ का निर्माण कार्य कार्यावधी समाप्त हो जाने के बावजूद पूरा नहीं किया गया. जबकि पथ निर्माण विभाग धोरैया के द्वारा भी अप्रैल 2015 में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सात दिनों के अंदर पूरा करने की बात कहीं थी. लेकिन प्रेस विज्ञप्ति के देने की अवधी भी आठ माह बीत चुकी है. हालांकि इसके निर्माण नहीं होने से स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में कीचड़ व गरमी के मौसम में धूल से गुजरना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version