सहोदर भाई ने मारपीट कर किया घायल

सहोदर भाई ने मारपीट कर किया घायल फोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 65 जख्मी छोटा भाईकटोरिया/चांदन. सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बेहरबारी गांव में फसल द्वारा मवेशी चरने के बाद हुए विवाद में सहोदर भाई ने छोटे भाई को लाठी व ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया़ जख्मी अशोक यादव (35वर्ष) पिता टीकाधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

सहोदर भाई ने मारपीट कर किया घायल फोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 65 जख्मी छोटा भाईकटोरिया/चांदन. सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बेहरबारी गांव में फसल द्वारा मवेशी चरने के बाद हुए विवाद में सहोदर भाई ने छोटे भाई को लाठी व ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया़ जख्मी अशोक यादव (35वर्ष) पिता टीकाधर यादव ग्राम बेहरबारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया़ घटना के संबंध में जख्मी अशोक ने अपने बड़े भाई तपेश्वर यादव एवं भाभी मंजू देवी के खिलाफ सूइया ओपी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है़ जख्मी अशोक यादव ने बताया कि बड़े भाई का मवेशी उसके खेत में बराबर घुस जाता था़ रविवार को इस संबंध में शिकायत करने पर भाई व भाभी ने मिल कर बेरहमी से मारपीट की़ पूर्व में भी इसी तरह मामूली विवाद में कई बार मारपीट की गयी है, लेकिन पंचायत करके मामला सुलझा दिया जाता था़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

Next Article

Exit mobile version