मासूम व बालिका झुलसी, रेफर

कटोरिया : ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाना जानलेवा साबित हो रहा है़ अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक मासूम व एक बालिका झुलस गयी़ सोमवार को सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत लकराहा-हबड़ीडीह गांव निवासी मोहन यादव की पुत्री रीना कुमारी (10वर्ष) झुलस गयी़ परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:52 PM

कटोरिया : ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाना जानलेवा साबित हो रहा है़ अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक मासूम व एक बालिका झुलस गयी़ सोमवार को सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत लकराहा-हबड़ीडीह गांव निवासी मोहन यादव की पुत्री रीना कुमारी (10वर्ष) झुलस गयी़ परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया.

जानकारी के अनुसार रीना कुमारी गाय चराने बहियार गयी थी़ ठंड से बचने के लिए उसने अन्य बच्चों के सहयोग से सूखी लकड़ियों को इकट्ठा कर अलाव जलाया़ अलाव तापने के क्रम में उसके कपड़े में आग लग गयी़ इससे वह झुलस गयी.

घटना की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भरती कराया़ इधर, घोरमारा पंचायत के धोबरी-तरगच्छा गांव निवासी छोटू प्रसाद यादव का साढ़े तीन माह का पुत्र राम कुमार अलाव से झुलस गया़ रविवार की रात्रि अलाव तापने के दौरान गोद से गिर जाने के कारण वह झुलस गया़ रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया़ गत रविवार को भी कठौन गांव निवासी कमरूद्यीन अंसारी का पुत्र निशान अंसारी भी अलाव से झुलस गया था़

Next Article

Exit mobile version