11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार में नजर आया विलुप्तप्राय गद्धि

मंदार में नजर आया विलुप्तप्राय गिद्धपकड़ने के बाद फिर उड़ा गिद्धकर्मी कर रहे हैं खोजने का प्रयासफोटो : 21 बांका 17 और 18 : गिद्ध व देखते ग्रामीण बौंसी. विलुप्तप्राय गिद्ध की प्रजाति एक बार फिर सोमवार को मंदार क्षेत्र में देखने को मिली. दोपहर दो बजे के बाद एक विशालकाय गिद्ध जंगलों से भटककर […]

मंदार में नजर आया विलुप्तप्राय गिद्धपकड़ने के बाद फिर उड़ा गिद्धकर्मी कर रहे हैं खोजने का प्रयासफोटो : 21 बांका 17 और 18 : गिद्ध व देखते ग्रामीण बौंसी. विलुप्तप्राय गिद्ध की प्रजाति एक बार फिर सोमवार को मंदार क्षेत्र में देखने को मिली. दोपहर दो बजे के बाद एक विशालकाय गिद्ध जंगलों से भटककर महाराणा हाट पहुंच गया. जहां कुछ बच्चे द्वारा परेशान करने पर वह इधर-उधर भटकने लगा. बुरी तहर से थक चुका गिद्ध उड़ कर कहीं जा नहीं पा रहा था. मंदारहिल विद्यापीठ स्टेशन पर एक झाड़ी पर काफी देर बैठा रहा. इसके बाद उड़कर गुरुधाम पहुंच गया. तब तक इसकी सूचना वन विभाग को मिल गयी. इसके बाद फॉरेस्टर रंजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम आयी. जिसने काफी मशक्कत के बाद देर शाम उसे पकड़ कर वन विभाग ले जाया गया. फारेस्टर ने बताया कि इस प्रकार के गिद्ध काफी दिनों के बाद पहली बार देखने को मिले हैं. इसे उच्चाधिकारियों के आदेश पर उचित जगह भेज दिया जायेगा. तब तक वन विभाग के पास रहेगा. मालूम हो कि पिछले एक दशक से गिद्ध देखने को नहीं मिला है. यह वन्य प्राणी की श्रेणी में आता है जिसका संरक्षण किया जाता है. वन विभाग की टीम जब बौंसी पहुंची, तो वह गिद्ध उड़ गया. टीम द्वारा रात के अंधेरे में भी गिद्ध को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. ——————-चौकीदार के बेटे का बढ़ रहा है उत्पात बौंसी. एक चौकीदार के दबंग बेटे की कारगुजारियों से थाना क्षेत्र की जनता त्रस्त है. रविवार रात बंधुआकुराबा ओपी अंतर्गत परासी गांव निवासी रमन कुमार यादव के धान के पूंज में आग लगा दी, जिससे करीब एक लाख का धान जल गया. इस संबंध में पीडि़त ने बंधुआकुराबा ओपी में एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि घटना के दिन चौकीदार नरेश राय के बेटा अरमानी राय ने हाट में शराब पीकर झगड़ा किया था. जिसके बाद उसने शाम को पुंज में आग लगा दी, जिसे कई ग्रामीणों ने देखा है. पीडि़त ने बताया कि इससे पहले भी वह कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है. एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल भी छीनने का प्रयास किया है. पीड़ित ने बंधुआकुराबा ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में ओपीध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कारवाई की जायेगी. ———-मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथिफोटो : 21 बांका 19 : पुष्पांजलि करते लोग बौंसी. समाजसेवी स्व काली पांडेय की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास ललमटिया गांव में सोमवार को मनाया गया. इस अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. पुष्पांजलि कार्यक्रम में भागलपुर से भाजपा के अर्जित शास्वत, पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, भाजपा नेता श्रीधर मंडल, मुखिया अश्विनी पांडेय, बादल पांडेय, शिव कुमार अग्रवाल, वीर अग्रवाल, कौशल सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित काफी लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर स्व़ पांडेय के पुत्र अजित पांडेय, निर्मल पांडेय, पौत्र आशीश पांडेय, देवाशीश पांडेय, नीतीन पांडेय आदि मौजूद थे. ————–जवाहर नवोदय विद्यालय ने चलाया जागरूकता अभियान फोटो : 21 बांका 20 : जागरूकता अभियान में शामिल बच्चे बौंसी. जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओंं द्वारा प्राथमिक विद्यालय कानिमोह में कई तरह का जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को चलाया. जेएनवी के पुस्तकालयाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि उक्त विद्यालय में क्रियाकलाप एवं चलंत पुस्तकालय के माध्यम से साफ सफाई, स्वच्छता, पढ़ाई एवं नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. मौजूद बच्चों एवं ग्रामीणों से पर्यावरण मित्र बनने की अपील की एवं पढ़ने की आदत विकसित करने पर जोर दिया. कार्यक्रम का स्लोगन जागरुक बनें नेक नागरिक बनें कहा गया. वहीं नवोदय के छात्र विवेक, अभिषेक, सौरभ, निशिकांत, बासुकी, नीतीश, सुमित एवं गुड्डू ने छात्र छात्राओं के साथ साथ गांव वासियों को जागरुक करने का प्रयास किया. मास्टर टिंकु ने योग करके स्वस्थ रहने की बात कही. प्रतिमा सिंहा, चंद्रकला ने ग्रामीण महिलाओं को साफ सफाई के प्रति सजग रहने की सलाह दी एवं उपाय बताये. कानीमोह के प्रभारी नरेंद्र कुमार सुमन को पुस्तकालयाध्यक्ष एवं जेएनवी के छात्रों व शिक्षकों ने कुछ पुस्तकें देकर लघु पुस्तकालय की स्थापना की. साथ ही कानिमोह विद्यालय के छात्र छात्राओं को एक-एक छात्रोपयोगी पुस्तक, कलम एवं अल्पाहार देकर पुरस्कृत किया. जेएनवी के प्राचार्य सुरेश चंद ने जनवरी माह में सभी बच्चों को स्वेटर एवं जूता देने का आश्वासन दिया. ——-शिक्षकों पर पैसे मांगने का आरोप फोटो : 21 बांका 21 : हंगामा करते बच्चे बौंसी. उच्च मध्य विद्यालय डहुआ में सोमवार को छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों ने बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर एचएम द्वारा सौ-सौ रुपये वसूले जाने की बात को लेकर हंगामा किया. इस वजह से विद्यालय में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीण अरसद, अध्यक्ष सलीम अंसारी ने बताया कि पहले कहा गया कि सभी छात्रों को एक सौ देना होगा, तभी खाता खोला जायेगा. इससे उन बच्चों को परेशानी हो रही है जिनके पास फिलहाल पैसे नहीं है. ऐसे में उनका खाता कैसे खोला जा सकता है. इस वावत विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूछने पर उन्होने बताया कि पिछले साल भी बैंक में खाता खुलवाया गया था जिसमें 100 रुपये सभी बच्चों के बैंक पासबुक में जमा कराये गये थे इस बार भी बैंक प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि पैसे देने के बाद ही खाता खोले जाएंगे. इस संबंध में बीईओ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि बैंक में खाता खुलवाने में जीरो बैलेंस का प्रावधान है. किस प्रकार से बैंक द्वारा पैसे जमा करवाने की बात कही जा रही है. अगर ऐसा हो रहा है, तो बैंक प्रबंधक से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें