11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूसे मोहम्मदी की सफलता हेतु घोरमारा में हुई बैठक

कटोरिया : ओलमा-ए-काउंसिल बांका की बैठक सोमवार को घोरमारा गांव के मदरसा में हुई़ जिसकी अध्यक्षता काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने की़ बैठक में 24 दिसंबर को पैगम्बर हजरत मोहम्म्द साहब का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन्मदिन के मौके पर निकलने वाले जुलूसे मोहम्म्दी […]

कटोरिया : ओलमा-ए-काउंसिल बांका की बैठक सोमवार को घोरमारा गांव के मदरसा में हुई़ जिसकी अध्यक्षता काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने की़ बैठक में 24 दिसंबर को पैगम्बर हजरत मोहम्म्द साहब का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन्मदिन के मौके पर निकलने वाले जुलूसे मोहम्म्दी में शांति व अनुशासन पर विशेष ध्यान रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया़

ताकि समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द कायम रहे़ जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हजरत साहब के जन्म दिन के मौके पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटोरिया हाई स्कूल के मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन होगा़

जिसमें कटोरिया व चांदन प्रखंड से महिला-पुरुष व युवक भाग लेंगे. बैठक में घोरमारा मदरसा के सदर डाॅ मेहमूद अंसारी, सेक्रेटरी अब्दुल रहमान, उपप्रमुख कुदरत अंसारी, डाॅ इकरामुल हक, मौलाना गुलाम गौस रजवी, हाफिज साजिद, डाॅ जमाल, मो शबीर, मौलाना हिदायत हुसैन, आरिफ फजाइल, मौलाना नौमान असरफ, अजमूल सरदार, जलील सरदार, जमाल अंसारी, निजाम सरपंच, इस्लाम सरदार, जूल फक्कार, मो नेहाल, आलम अंसारी, युसुफ अंसारी, कमरूद्यीन अंसारी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें