कटोरिया : प्रखंड के कठौन पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय हेंठतेलंगवा में विद्यालय के खुलने व बंद होने में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है़ बुधवार को भी इस विद्यालय का ताला ग्यारह बजे के बाद ही खुला़ विद्यालय के बाहर सुबह नौ बजे से ही ताला खुलने का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा भी किया़
विद्यालय के छात्र प्रेम कुमार, अभय कुमार, संजीत कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार, मिथुन कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि वे लोग प्रत्येक दिन नियत समय पर विद्यालय पहुंच जाते हैं. लेकिन विद्यालय के शिक्षक अपनी मर्जी के मुताबिक विद्यालय आते हैं. जिससे उनका पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है़
तेलंगवा गांव के ग्रामीण मंडली यादव, सहदेव दास, सुचित दास, मोहन दास, विष्णुदेव दास, सुरेंद्र दास, नरेश दास, अरूण दास आदि ने बताया कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय हेठतेलंगवा में व्याप्त कुव्यवस्था से छात्र-छात्राएं त्रस्त हैं. शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी भी इस दिशा में ध्यान नहीं देते़ बुधवार को भी सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी ग्यारह बजे स्कूल का ताला खोलने पहुंची़ जबकि सभी छात्र-छात्राएं दो घंटे पहले ही विद्यालय पहुंच चुके थे़
तेलंगवा गांव के ग्रामीणों एवं बच्चों के अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है़ कहते हैं प्रधानाध्यापकइस संबंध में प्रोन्नत मध्य विद्यालय हेठतेलंगवा के प्रधानाध्यापक मो इम्तियाज ने बताया कि उनके घर में शादी है़ वे छुट्टी पर हैं. सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी को प्रभार देकर आया हूं. साथ ही विद्यालय का संचालन ससमय नियमित ढंग से करने का भी निर्देश दिया गया है़