दुकानदारों ने मनाया उपभोक्ता दिवस
दुकानदारों ने मनाया उपभोक्ता दिवस फोटो 24 बीएएन 75 : उपभोक्ता दिवस पर एकजुट हुए जनवितरण दुकानदार प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में गुरुवार को उपभोक्ता दिवस के मौके पर प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों व उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता दिवस मनाया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने की. मौके पर बीएसओ […]
दुकानदारों ने मनाया उपभोक्ता दिवस फोटो 24 बीएएन 75 : उपभोक्ता दिवस पर एकजुट हुए जनवितरण दुकानदार प्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में गुरुवार को उपभोक्ता दिवस के मौके पर प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों व उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता दिवस मनाया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने की. मौके पर बीएसओ ने डीलरों को कहा कि गोदाम से गुणवतापूर्ण अनाज का उठाव करें, बिना रसीद का अनाज नहीं लें, एसआइओ की मात्रा को देखते हुए अनाज लें, सड़ा गला अनाज का उठाव नहीं करें. वहीं उपभोक्ताओं को बताया कि जनवितरण दुकानों से अनाज लेते समय अनाज की गुणवता व सही तौल से अनाज लें. मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव सहित डीलर नागो यादव, जय प्रकाश सिंह, मिथिलेश यादव, शालीग्राम यादव, रमेश केमार, उमेश मिश्र, मदन यादव, शाकम्बरी सिंह, वीणा देवी, फागु यादव, नारायण यादव, अरबिंद यादव, श्रीनिवास यादव, विशेश्वर यादव, ब्रह्मदेव यादव, विवेक कुमार, मोहन राय आदि मौजूद थे.