सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन जख्मी

सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन जख्मी फोटो 24 बांका 15, 16 : जख्मी शिक्षिका एवं बच्ची बौंसी. आटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही विद्यालय के आधे दर्जन शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, गुरुधाम समीप एसवीपी विद्या बिहार के आधे दर्जन कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:45 PM

सड़क दुर्घटना में आधे दर्जन जख्मी फोटो 24 बांका 15, 16 : जख्मी शिक्षिका एवं बच्ची बौंसी. आटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही विद्यालय के आधे दर्जन शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, गुरुधाम समीप एसवीपी विद्या बिहार के आधे दर्जन कर्मी अॉटो पर सवार होकर बौंसी के लिए निकले थे. ब्लॉक गेट से पहले आटो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया. और उस पर सवार सभी लोग जख्मी हो गये. ठीक उसी वक्त उसी जगह से गुजर रहे बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष ने हादसा देख कर अविलंब एक वाहन को रुकवाया एवं घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल भिजवाया. जहां पर चिकित्सक ऋषिकेश सिंहा ने घायलों का इलाज किया. ईलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका पार्वती देवी और शिक्षक स्वरुप कुमार को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों में शिक्षिका विजया रानी उनका 12 साल का पुत्र एलविंसन रोनी, शिक्षिका मोनी सिंह और स्कूल के वाहन चालक की 13 साल की लड़की का इलाज बौंसी में किया गया. मालूम हो कि विजया रानी और स्वरुप कुमार उड़ीसा के रहने वाले पति पत्नी हैं. वे क्रिसमस की छुट्टियों में उड़ीसा जाने के लिए निकले थे. जबकि अन्य जख्मी बौंसी बाजार की ओर निकले थे. रास्ते में हादसा हो गया.

Next Article

Exit mobile version