ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत
ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय करंजा के पीछे केनाल में लकड़ी लदे ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर संध्या में करंजा गांव के ओम प्रकाश मेहता का ट्रैक्टर बंधुडीह गांव से लकड़ी लादकर आ […]
ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय करंजा के पीछे केनाल में लकड़ी लदे ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर संध्या में करंजा गांव के ओम प्रकाश मेहता का ट्रैक्टर बंधुडीह गांव से लकड़ी लादकर आ रहा था. केनाल में ट्रैक्टर इंजन सहित डाला के उलट जाने से डाला पर बैठे मजदुर बरौथा गांव निवासी तुलसी पासवान की मौत ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से हो गयी़ जबकि ट्रैक्टर चालक करंजा गांव स्थित महादलित टोला का मनोज रविदास बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए बाहर ले जाया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.