ईद मिलादुन्नवी पर निकला जुलूस
ईद मिलादुन्नवी पर निकला जुलूसफोटो 24 बांका 13 : रैली में शामिल लोग धोरैया. मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को बलियास गांव में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया़ बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. जुलूस बलियास गांव […]
ईद मिलादुन्नवी पर निकला जुलूसफोटो 24 बांका 13 : रैली में शामिल लोग धोरैया. मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को बलियास गांव में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया़ बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. जुलूस बलियास गांव से निकल कर मिन्नतनगर, मिल्की, ताहिरपुर व हसाय आदि गांवों में गया. हजरत साहब के संदेशों के बारे में बताया़ मौके पर जुलूस में बलियास के जमां मस्जिद के इमाम गुलाम असरफ, औरंगजेब मौलवी, छेदी आलम, सेराज आलम, गुलाम असरफ, मो़ हासिम, रिंकु, अपसार आलम आदि उपस्थित थे़