बांका नपं के कई एक मुहल्लों में नाला नहीं

बांका नपं के कई एक मुहल्लों में नाला नहींघर से निकलनेवाला पानी बहता है सड़क पर फोटो 24 बांका 1 नाले का पानी सड़क पर बहता हुआ बांका. नगर पंचायत बांका के कई एक मुहल्लों में नाला नहीं है. इस कारण घर से निकलने वाला पानी यूं ही सड़क पर बहता है. लोग गंदे पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:18 PM

बांका नपं के कई एक मुहल्लों में नाला नहींघर से निकलनेवाला पानी बहता है सड़क पर फोटो 24 बांका 1 नाले का पानी सड़क पर बहता हुआ बांका. नगर पंचायत बांका के कई एक मुहल्लों में नाला नहीं है. इस कारण घर से निकलने वाला पानी यूं ही सड़क पर बहता है. लोग गंदे पानी में घुस कर चलने को मजबूर हैं. शहर के आजाद चौक, बाबूटोला, विजय नगर, करहरिया मुहल्ले सहित अन्य मुहल्लों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. लेकिन इस समस्या के निदान के लिए बांका नगर पंचायत द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. और जनप्रतिनिधि इस समस्या की अोर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version