माप-तौल में कमी हो, तो विभाग को करें सूचित: शशिकांत
माप-तौल में कमी हो, तो विभाग को करें सूचित: शशिकांत फोटो 24 बांका 4 उपभोक्ताओं को संबोधित करते अधिकारी प्रतिनिधि, बांकाअनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता दिवस आयोजित किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन एडीएसओ शशिकांत राम ने किया. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकार को समझें. सरकार द्वारा […]
माप-तौल में कमी हो, तो विभाग को करें सूचित: शशिकांत फोटो 24 बांका 4 उपभोक्ताओं को संबोधित करते अधिकारी प्रतिनिधि, बांकाअनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता दिवस आयोजित किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन एडीएसओ शशिकांत राम ने किया. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकार को समझें. सरकार द्वारा आपके हित के लिए कई नियम व कानून बनाये गये हैं. इसका शत-प्रतिशत लाभ उठायें. सामान की खरीदारी करने के समय उस पर अंकित मूल्य से अधिक भुगतान न करें. गुणवत्ता का ध्यान रखें. किसी भी सामग्री पर उसके उत्पादन की तिथि एवं एक्सपायरी की तिथि निर्धारित रहती है. इसे देख कर ही सामान की खरीदारी करें. वही उन्होंने बताया कि सामान के तौल पर भी ध्यान रखें. कई दुकानदार के वाट के तौल में कमी की शिकायत रहती है. अगर ऐसी संदेह आपको किसी दुकान के प्रति लगता है इसकी शिकायत संबंधित विभाग को करें. ताकि इन दुकानदारों पर कार्रवाई हो सके. वही कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ता सुजीत कुमार, पप्पू पासवान, प्रदीप कुमार झा, मुन्ना पंडित, रिंकु कुमार सहित अन्य उपभोक्ता ने शिकायत रखी. इसमें कहा गया कि मांस मछली के विक्रेता नाप तौल में कम देते हैं जिसका विभागीय निरीक्षण शायद कभी नहीं होता है. कई दुकानदारों के वाट का लाइसेंस भी निर्गत नहीं है. बावजूद इसके दुकानदार अपनी माप तौल में लोगों को धूल झोंक रहे हैं. इस मौके पर उपभोक्ता एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे.