आयोजन .कटोरिया में मनाया गया हजरत साहब का जन्मदिन, निकाला गया जुलूस
कटोरिया : हाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर गुरुवार को हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया़ मौके पर कटोरिया, चांदन व बेलहर प्रखंड मुसलिम भाई शरीक हुए़ हजरत साहब के जन्मदिन पर सभी गांवों में जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने के बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे़ ओलमा-ए-काउंसिल बांका […]
कटोरिया : हाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर गुरुवार को हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया़ मौके पर कटोरिया, चांदन व बेलहर प्रखंड मुसलिम भाई शरीक हुए़
हजरत साहब के जन्मदिन पर सभी गांवों में जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने के बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे़ ओलमा-ए-काउंसिल बांका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए काउंसिल के अध्यक्ष मुफ्ती कमाल मुस्तफा ने कहा कि हजरत साहब के फरमान के मुताबिक बच्चों को तालिम देना अत्यावश्यक है़ शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है़
पैगम्बरे इस्लाम का संदेश है कि शिक्षा से ही हिंदुस्तान की चहुमुंखी तरक्की व प्रगति होगी़ काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने सबसे पहले उपस्थित लोगों को हजरत साहब के जन्मदिन व आने वाले नववर्ष की मुबारकबाद दी़ उन्होंने कहा कि इस्लाम में बिना किसी भेदभाव के पुरुष व महिला को बराबर अधिकार दिया गया है़
घर-परिवार में बेटियों का जन्म लेना जहमत नहीं, बल्कि रहमत है़ उन्होंने कहा कि इस्लाम के जेहाद का मतलब खून-खराबा या हिंसा करना नहीं है, बल्कि मां-बाप की सेवा करना व बड़ों का आदर-सम्मान करना ही असली जेहाद है़ समारोह का संचालन काउंसिल के उपाध्यक्ष हाफिज अलाउद्यीन ने किया. शायर जुनेद रजा ने शायरी पेश करते हुए कहा कि ‘ताजगी गुलों में है पत्तियां महकती है, मुस्तफा की आमद से डालियां महकती है’.