मुखिया के खिलाफ दिया शपथ पर

मुखिया के खिलाफ दिया शपथ पर बांका. समाहरणालय के पत्र संख्या 950 दिनांक 18 दिसंबर 2015 के तहत पंजवारा मुखिया विजय सिंह के खिलाफ महेश यादव उर्फ गुड्डू यादव से मांगे गये शपथ पत्र को जमा करा दिया. मालूम हो कि पंजवारा के गुड्डू यादव ने पंजवारा के मुखिया विजय सिंह के खिलाफ डीएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:53 PM

मुखिया के खिलाफ दिया शपथ पर बांका. समाहरणालय के पत्र संख्या 950 दिनांक 18 दिसंबर 2015 के तहत पंजवारा मुखिया विजय सिंह के खिलाफ महेश यादव उर्फ गुड्डू यादव से मांगे गये शपथ पत्र को जमा करा दिया. मालूम हो कि पंजवारा के गुड्डू यादव ने पंजवारा के मुखिया विजय सिंह के खिलाफ डीएम के जनता दरवार सहित मुख्यमंत्री के पास आवेदन देकर आरोप लगाया है कि छत्तिसगढ़ के कोरिया के बैकुंठपुर कई धारा के तहत मामला दर्ज है. साथ मनरेगा केस संख्या 328/ 2012 में आरोपी है. जिसको लेकर डीएम ने शपथ पत्र की मांग की थी. जिसमें डीएम विशिष्ट आरोपों का वर्णन करते हुए एवं उनसे संबंधित साक्ष्य गवाहों की सूची के साथ शपथ पत्र देने का निर्देश दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version