करंट से बंदर की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

करंट से बंदर की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार फोटो है : फोटो संख्या 26 बीएएन 62 मृत बंदरकटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में शनिवार की संध्या पौने पांच बजे बिजली के पोल के करंट युक्त तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गयी़ करंट मे फंसे बंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:53 PM

करंट से बंदर की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार फोटो है : फोटो संख्या 26 बीएएन 62 मृत बंदरकटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में शनिवार की संध्या पौने पांच बजे बिजली के पोल के करंट युक्त तार की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गयी़ करंट मे फंसे बंदर को बचाने का ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके़ इसके बाद गांव के सभी लोगों के सहयोग से मृत बंदर का अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ किया गया़ लाल कपड़ा से शव को ढंकने के बाद उस पर माल्यार्पण किया गया़ अगरबत्ती जलाया गया़ फिर बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकाल कर शव को पूरे गांव का भ्रमण भी कराया़ मृत बंदर का अंतिम संस्कार कराने में रामकुमार त्रिमूर्ति, प्रकाश साह, बुधन साह, देवी चौधरी, बासुकीनाथ ठाकुर, अरविंद चौधरी, महेश चौधरी, रंजन साह, अनिल चौधरी, नीतीन कुमार, मिथलेश कुमार, मुरारी चौधरी, बहादुर, बटन साह, राम लहेरी, आयुष कुमार, पिंटू, प्रीतम कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version