निरंजन बने बारहाट इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष
निरंजन बने बारहाट इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष फोटो 26 बांका 9 : बैठक करते इंटक के कार्यकर्ता बाराहाट. बाराहाट कांग्रेस इंटक की बैठक शनिवार महर्षि मेहीं सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने संगठन को मजबूती के साथ क्षेत्र में काम करने को लेकर कार्यकर्ताओं को […]
निरंजन बने बारहाट इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष फोटो 26 बांका 9 : बैठक करते इंटक के कार्यकर्ता बाराहाट. बाराहाट कांग्रेस इंटक की बैठक शनिवार महर्षि मेहीं सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने संगठन को मजबूती के साथ क्षेत्र में काम करने को लेकर कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं से ग्रामीण स्तर पर संगठन के विस्तार के लिये एकजुट होकर कर प्रयास करने को कहा. मौके पर भवन निर्माण से संबंधित मजदूरों को निबंधन से लेकर कई अन्य जानकारियां दी. कार्यक्रम के दौरान सर्व सहमति से निरंजन मंडल को बाराहाट का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह, मोती लाल सिंह, सिकंदर पंडित, सुशीला कुमारी, गोपाल शर्मा सहित कई अन्य मौजूद थे.