असनातरी में वद्यिुत सेवा बहाल करने की मांग
असनातरी में विद्युत सेवा बहाल करने की मांग चांदन . प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत असनातरी गांव के दो दर्जन ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है़ गांव के बाबूलाल यादव ने बताया कि विद्युत सेवा बहाल करने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों को […]
असनातरी में विद्युत सेवा बहाल करने की मांग चांदन . प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत असनातरी गांव के दो दर्जन ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है़ गांव के बाबूलाल यादव ने बताया कि विद्युत सेवा बहाल करने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन बगल के गांव कटसकरा में विद्युत सेवा रहने के बावजूद, असनातरी गांव के लोग महज चार-पांच पोल के लिए लालटेन युग में जीने को विवश हैं. ग्रामीण महेंद्र यादव, दामोदर यादव, भुवनेश्वर यादव सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है.