मांगों के समर्थन में दिया धरना

बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई का एक दिवसीय धरना व भुख हड़ताल समाहरणालय के समक्ष दिया गया. इस मौके पर संघ के सैकड़ों सदस्यों ने धरना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने की. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हम प्रशिक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 1:55 AM

बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई का एक दिवसीय धरना व भुख हड़ताल समाहरणालय के समक्ष दिया गया. इस मौके पर संघ के सैकड़ों सदस्यों ने धरना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने की. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हम प्रशिक्षित गृह रक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 को संशोधन कर गृह रक्षकों को जीने का अधिकार तथा समान काम, समान सुविधा दिये जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने क हा कि अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन को विवश हो जायेंगे. साथ ही धरना में अन्य गणमान्य ने सभी को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी हर मांग को सभी के सामने रखा. सरकार उनकी मांग की अनदेखी कर रही है. इस मौके पर कांग्रेस प्रसाद यादव, सच्चिदा रविदास, परमेश्वर हांसदा, जय प्रकाश यादव, नवीन चंद्र सिंह, राज किशोर ठाकुर, नरसिंह पंडित, महेश राम, नवीन कुमार यादव, जामुन लाल दास, बालमुकुंद सिंह सहित भारी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version