अनौपचारिक शक्षिा अनुदेशक जमा कर रहे बायोडाटा
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक जमा कर रहे बायोडाटा बांका. बिहार सरकार के उप सचिव विभाग के आलोक में जारी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की सूची डीईओ कार्यालय में जमा लिया जा रहा है. इसके तहत वर्ष 1994 से वर्ष 1998 तक के बीच कार्यरत सभी अनुदेशकों को सूची सौंपने का आदेश जारी किया गया था. जो 28 […]
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक जमा कर रहे बायोडाटा बांका. बिहार सरकार के उप सचिव विभाग के आलोक में जारी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की सूची डीईओ कार्यालय में जमा लिया जा रहा है. इसके तहत वर्ष 1994 से वर्ष 1998 तक के बीच कार्यरत सभी अनुदेशकों को सूची सौंपने का आदेश जारी किया गया था. जो 28 दिसंबर 2015 तक सभी अनुदेशकों अपना नाम, पता बायोडाटा, अनुभव प्रमाण पत्र, आवासीय, सहित अन्य कागजात के साथ जमा करेंगे. वही शुक्रवार को कागजात जमा करने वालों में कंचन देवी, उषा देवी सहित जिले के अन्य उम्मीदवार हैं.