मृतक की पत्नी ने करायी चालक पर प्राथमिकी दर्ज
शंभुगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौथा गांव के मृतक मजदूर तुलसी पासवान की पत्नी सविता देवी ने ट्रैक्टर चालक करंजा गांव निवासी मनोज दास पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपने आवेदन में चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने व दुर्घटना होने पर गाड़ी छोड़ कर भाग जाने का आरोप लगाया है, जिस कारण मजदूर ट्रैक्टर […]
शंभुगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौथा गांव के मृतक मजदूर तुलसी पासवान की पत्नी सविता देवी ने ट्रैक्टर चालक करंजा गांव निवासी मनोज दास पर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने अपने आवेदन में चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने व दुर्घटना होने पर गाड़ी छोड़ कर भाग जाने का आरोप लगाया है, जिस कारण मजदूर ट्रैक्टर के डाला में दब कर मर गया.
विदित हो कि गुरुवार को करंजा गांव के ओम प्रकाश मेहता का ट्रैक्टर चालक लकड़ी लोड कर आ रहा था. इस दौरान मध्य विद्यालय करंजा के पश्चिम केनाल में ट्रैक्टर टेलर सहित पलट गया था. दुर्घटना में टेलर पर बैठे मजदूर की मौत दबने से हो गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.