बीचकौड़ी में माघी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक

बीचकौड़ी में माघी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक फोटो है : फोटो संख्या 27 बीएएन 62 बैठक में उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बीचकौड़ी गांव में रविवार को सार्वजनिक माघी दुर्गापूजा समिति केंदुआटांड़-बीचकौड़ी की एक विशेष बैठक आयोजित हुई़ जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ठाकुर राजकुमार सिंह ने की़ बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:53 PM

बीचकौड़ी में माघी दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक फोटो है : फोटो संख्या 27 बीएएन 62 बैठक में उपस्थित सदस्यप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बीचकौड़ी गांव में रविवार को सार्वजनिक माघी दुर्गापूजा समिति केंदुआटांड़-बीचकौड़ी की एक विशेष बैठक आयोजित हुई़ जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ठाकुर राजकुमार सिंह ने की़ बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद पिछले वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से पूजा समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में पूजा-पंडाल को भव्य बनाने, आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराने, पूजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजा कर पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था करने आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई़ इसके अलावा कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चंदा वसूली सहित कई प्रमुख विषयों पर भी लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये़ इस मौके पर माघी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ठाकुर राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय पांडेय शास्त्री, महासचिव उमेश सिंह, सचिव सुरेंद्र यादव, उपसचिव विद्याकर यादव व मनोरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष चिरंजीवी यादव व गिरिधारी झा, सहकोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सदस्य गणेश सिंह, राजकुमार दास, भूदेव यादव, नंदलाल यादव, अशोक तुरी, सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version