नवजात वाले घरों में बिंदी मार्किंग करेंगी सेविका

नवजात वाले घरों में बिंदी मार्किंग करेंगी सेविका पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर सुपरवाइजर की बैठकफोटो है : फोटो संख्या 28 बीएएन 62 बैठक में उपस्थित सुपरवाइजरप्रतिनिधि, कटोरिया 17 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय पल्स पोलियो राउंड की सफलता के लिए सोमवार को रेफरल अस्पताल के सभा कक्ष में पोलियो सुपरवाइजरों की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:54 PM

नवजात वाले घरों में बिंदी मार्किंग करेंगी सेविका पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर सुपरवाइजर की बैठकफोटो है : फोटो संख्या 28 बीएएन 62 बैठक में उपस्थित सुपरवाइजरप्रतिनिधि, कटोरिया 17 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय पल्स पोलियो राउंड की सफलता के लिए सोमवार को रेफरल अस्पताल के सभा कक्ष में पोलियो सुपरवाइजरों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने की़ इस दौरान में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की भी बैठक की. मौके पर सीडीपीओ निवेदिता सेन व डब्ल्यूएचओ के मोनिटर धरम कुमार चतुर्वेदी मौजूद थे़ सीडीपीओ ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी नवजात व पांच वर्ष से छोटे बच्चे जिस घर में है, उस घर में बिंदी मार्किंग करना है़ ताकि हरेक बच्चों को ट्रैक किया जा सके़ शिशु का बिंदी नीले रंगा का होगा़ सभी बिंदुओं को गोल घेरा से घेर दिया जायेगा़ गोल घेरे से बाहर में बाहर से आये बच्चों की मार्किंग बिंदु के संकेत में होगा़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मंडल ने पोलियो टीम को सुदृढ़ करने के लिए कई टीमों में फेरबदल कर सेविकाओं को कार्य के लिए लगाया है़ उन्होंने गत अभियान में जो कुछ त्रुटि पायी गयी थी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका साधना कुमारी, संयुक्ता कुमारी, माला भारती, पोलियो सुपरवाइजर हातिम अंसारी, उदय कुमार वर्मा, रामनरेश भगत, अरुण कुमार यादव, काशी साह, मनोज झा, सरफराज अहमद, प्रमोद कुमार, विंदेश्वरी यादव, मनोज यादव, राजेंद्र मंडल, त्रिलोकी मंडल, चंद्रदेव यादव, बासुदेव यादव, देवशरण यादव आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version