सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने को ले भाजपा ने दिया धरना
सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने को ले भाजपा ने दिया धरनाफोटो : 27 बांका 12 : धरना पर बैठे भाजपाई प्रतिनिधि, बांका जिले के किसानों की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक दिवसीय धरना सोमवार को स्थानीय समाहरणालय समक्ष दिया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान विधायक […]
सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने को ले भाजपा ने दिया धरनाफोटो : 27 बांका 12 : धरना पर बैठे भाजपाई प्रतिनिधि, बांका जिले के किसानों की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक दिवसीय धरना सोमवार को स्थानीय समाहरणालय समक्ष दिया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान विधायक राम नारायण मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे. इस मौके पर बोलते हुए विधायक श्री मंडल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए अब तक धान अधिप्राप्ति पर बोनस की घोषणा नहीं की है. अब अधिप्राप्ति के लिए तय की गयी समय सीमा भी समाप्त होने वाली है ऐसे में अगर राज्य सरकार बोनस की घोषणा नहीं करती है तो किसानों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकती है. वहीं जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि किसानों के धान खरीद की स्थिति काफी सुस्त है. कई स्थानों पर अब तक क्रय केंद्र नहीं खोले गये है. वहीं उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार समर्थन मूल्य में पचास रुपये की वृद्धि की है जबकि राज्य सरकार पिछले साल तीन सौ रूपये बोनस के तौर पर किसानों को दी थी लेकिन इस वर्ष क्यों नहीं दे रही है. पैक्स में किसान धान देने के लिए तैयार नहीं है. वहीं क्रीड़ा संघ के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव ने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की थी ताकि किसानों का वोट ले सकें लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है तो घोषणा क्यों नहीं कर रही है. धरना कार्यक्रम के बाद राज्य पाल के नाम एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया. धरना कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोने लाल हेंब्रम, अजय कुमार दास, श्रीनारायण शर्मा सलिल, जय शंकर चौधरी, मृत्युंजय शर्मा, महेश प्रसाद गुप्ता, काशीनाथ चौधरी, निरेज झा, रानी महकम कुमारी, राजेश कुमार सिंह सहित कई किसान उपस्थित थे. भाजपा की मांग – पैक्सों को कैश क्रेडिट ऋण की राशि पर अधिकतम पांच प्रतिशत व्याज देय हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.- प्रति पैक्स कम से कम 50 लाख रुपये का कैस क्रेडिट ऋण सुनिश्चित की जाय.- मिलर ससमय चावल दे दे एवं जायज कुटाई शुल्क ग्रहण करे इस हेतु ठोस व्यवस्था बनायी जाय. – जिला के सभी सिंचाई व्यवस्था का सर्वे कराकर दुरुस्त एवं कारगर बनाया जाय-धान पर समर्थन मूल्य के अलावे 500 बोनस- धान अधिप्राप्ति में एक सौ क्विंटल प्रति किसान अधिकतम मात्रा के समाप्त कर अपना पूरा उपज बिक्री योग्य धान अधिप्राप्ति की घोषणा यथाशीघ्र करने की मांग- बटाईदार किसानों का धान उनके शपथ पत्र पर लेने का प्रावधान सुनिश्चित करना- धान का मुख्य अड़तालीस घंटे में किसान को प्राप्त हो इसकी सुनिश्चित व्यवस्था की जाय.- बिहार सरकार द्वारा पूर्व में घोषित डीजल अनुदान की राशि शीघ्र उपलब्ध कराया जाय. – खाद्य एवं बीज वितरण एवं इस पर देय अनुदान व्यवस्था को सरल एवं सहज बनाकर ससमय किसानों को उपलब्ध कराने की मांग- पैक्सों को चावल की जगह धान के उठाव की व्यवस्था बनायी जाय.