राज मस्त्रिी को प्रशक्षिण

राज मिस्त्री को प्रशिक्षण फोटो : 28 बांका 17 : प्रशिक्षण की तस्वीररजौन : स्वच्छ भारत मिशन के तहत निड्स संस्था आम लोगों के साथ -साथ भवन बनाने वाले कारीगरों सहित राज मिस्त्रियों को भी प्रशिक्षित करने में लगी है . इसी कडी में निड्स संस्था द्वारा रजौन के धौनी बामदेव पंचायत भवन में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:10 PM

राज मिस्त्री को प्रशिक्षण फोटो : 28 बांका 17 : प्रशिक्षण की तस्वीररजौन : स्वच्छ भारत मिशन के तहत निड्स संस्था आम लोगों के साथ -साथ भवन बनाने वाले कारीगरों सहित राज मिस्त्रियों को भी प्रशिक्षित करने में लगी है . इसी कडी में निड्स संस्था द्वारा रजौन के धौनी बामदेव पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया . प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में निड्स संस्था के प्रोग्राम मैनेजर रेणुका पटेल ने भाग लिया और प्रशिक्षण ले रहे 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया . प्रोग्राम मैनेजर व ट्रेनर विजय कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता पर विस्तार से प्रकाश डाला . इस दौरान पंचायत की मुखिया कविता देवी के अलावे निड्स संस्था के विनीत , अमित, राजीव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे . धान पूंज जल कर राखरजौन : प्रखंड के कुरूमचक गांव में सोमवार की दोपहर आगजनी की घटना में धान का पुंज जलकर राख हो गया . पीडित कुरूमचक निवासी राजेन्द्र पंडित ने रजौन अंचलाधिकारी के नाम दिये आवेदन में कहा है कि सोमवार को दिन केे करीब 11 बजे धान के पुंज में आग लगा दिये जाने से करीब 17 बीघा जमीन का फसल जलकर राख हो गया .

Next Article

Exit mobile version