धूमधाम से मनाया गया आरजी वद्यिापीठ का वार्षिकोत्सव
धूमधाम से मनाया गया आरजी विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव फोटो 28 बीएएन 64 उद्घाटन करते विधायक व अन्य और 65 नृत्य प्रस्तुत करती छात्राप्रतिनिधि, चांदन प्रखंड क्षेत्र के आरजी विद्यापीठ बाराटांड़ परिसर में सोमवार को तीसरे वर्ष के समापन एवं चतुर्थ वर्ष के शुभारंभ को लेकर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया़ समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व […]
धूमधाम से मनाया गया आरजी विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव फोटो 28 बीएएन 64 उद्घाटन करते विधायक व अन्य और 65 नृत्य प्रस्तुत करती छात्राप्रतिनिधि, चांदन प्रखंड क्षेत्र के आरजी विद्यापीठ बाराटांड़ परिसर में सोमवार को तीसरे वर्ष के समापन एवं चतुर्थ वर्ष के शुभारंभ को लेकर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया़ समारोह का विधिवत उद्घाटन पूर्व सांसद सह बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव, देवघर धर्मरक्षिणी सभा के चेयरमैन डा सुरेश भारद्वाज एवं डायरेक्टर सह प्रखंड प्रमुख पलटन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ चौथे वार्षिकोत्सव समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की विकास हेतु हरेक गांव में शिक्षा का अलख जगाना होगा़ जब तक हमारे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पायेगी़ तब तक सिर्फ सड़क, बिजली, पुल-पुलिया आदि के निर्माण मात्र से समाज का सर्वांगीण विकास असंभव है़ सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत अनुभवी शिक्षकों के द्वारा बेहतर शिक्षा स्थापित करने के लिए चांदन प्रमुख को विधायक ने धन्यवाद भी दिया़ धर्मरक्षिणी सभा के चेयरमैन डा भारद्वाज ने कहा कि प्रमुख पलटन यादव के साथ मेरा खास संबंध है़ इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु हर संभव सहयोग किया जायेगा़ ताकि गरीब, मजदूर, किसानों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके़ वहीं आरजी विद्यापीठ के डायरेक्ट सह प्रमुख पलटन यादव ने कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों के लिये समय जरूर निकालें. ताकि बच्चों का भविष्य उज्वल हो सके़ प्रखंड क्षेत्र के बच्चे जिला, राज्य एवं देश में सफलता का परचम लहरा सकें. आने वाले समय में आरजी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित सैकड़ों दर्शकों व अभिभावकों का मन मोह लिया़ इस मौके पर हरि यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष कालेश्वर यादव, बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर सिंहा, मुखिया सुरेश प्रसाद यादव, मुखिया शहेंद्र दास, भैरो मरीक, मालती देवी, विनोद कुमार पांडेय, प्रमोद मंडल, पंसस तसलीम अंसारी, मौलाना अब्बास, अरविंद पांडेय, बीसीओ राजीव कुमार रंजन आदि उपस्थित थे़