आरएसएस कार्यालय में मनाया गया शोकसभा

आरएसएस कार्यालय में मनाया गया शोकसभा फोटो 28 बांका 19 : आर एसएस कार्यालय में शोक सभा में मौजूद प्रबुद्ध जन प्रतिनिधि, बांका : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता सह सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर के निधन पर सोमवार को आरएसएस के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:10 PM

आरएसएस कार्यालय में मनाया गया शोकसभा फोटो 28 बांका 19 : आर एसएस कार्यालय में शोक सभा में मौजूद प्रबुद्ध जन प्रतिनिधि, बांका : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता सह सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर के निधन पर सोमवार को आरएसएस के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में मौजूद भाजपा विधायक राम नारायण मंडल ने कहा कि वो सरकारी चिकित्सक रहते हुए भी उन्होंने समाज सेवा नहीं छोड़ा और संघ से हमेशा जुड़े रहे. इनकी अच्छाईयों के बारे में जितनी भी बातें कही जाय वो कम है. स्व. डा0 ठाकुर बांका के पहले एमबीबीएस चिकित्सक हुए और उन्होंने अपनी सेवा बांका से ही शुरू की. जब वो चिकित्सक के रूप में थे उस समय भी उन्होंने बांका के लोगों की सेवा की और अपनी सांस निकलने तक उन्होंने इस पुनीत कार्य को करते रहे. वहीं भाजपा के महामंत्री जय शंकर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. डा. ठाकुर उस समय से संघ से जुड़े हुए है जब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था. ये बांका में आरएसएस के स्तम्भ थे. इनके द्वारा किये गये कार्यों की हमलोगों को अनुशरण करना चाहिए. संबोधन के बाद सभी ने एक साथ दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय दास, महेश मंडल, आरएसएस के जिला प्रचारक राणा जी, दिलीप चौधरी, रोहित कुमार, देवेंद्र चौधरी, विश्व हिंदु परिषद के केवल यादव, राजेश सिंह सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता व शहर के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version