नीड्स संस्था द्वारा दिया गया प्रशक्षिण
नीड्स संस्था द्वारा दिया गया प्रशिक्षणफोटो नंबर -100शंभुगंज. मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को नीड्स संस्था द्वारा क्षेत्र के सेविका व आशा को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के मिठू ओझा, राम दुलारी देवी, मुकेश मंडल ने सेविका व आशा को निर्मल ग्राम बनाने, मॉडर्न आंगनबाड़ी […]
नीड्स संस्था द्वारा दिया गया प्रशिक्षणफोटो नंबर -100शंभुगंज. मनरेगा भवन के सभागार में सोमवार को नीड्स संस्था द्वारा क्षेत्र के सेविका व आशा को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. संस्था के मिठू ओझा, राम दुलारी देवी, मुकेश मंडल ने सेविका व आशा को निर्मल ग्राम बनाने, मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्वस्थ रखने, सभी जगह को स्वच्छ बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, विभाकर सिंह, महिला पर्यवेक्षिका हीरा देवी, सेविका रूपम कुमारी, रूबी देवी, आशा कंचन कुमारी, सरिता देवी, उद्दीपिका सपना कुमारी, वंदना कुमारी आदि मौजूद थीं.बच्चों ने किया भीम बांध का प्ररिभ्रमणशंभुगंज. चौहान कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर शंभुगंज व सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्रा को संयुक्त रूप से रविवार को भीम बांध का परिभ्रमण कराया गया. मौके पर चौहान कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक सौरभ चौहान, विपुल कुमार, मंजु सिंह, शबनम कुमारी, निखिल कुमार, अंकित कुमार, छात्र-छात्रा अभय अभिषेक, संतोष, पूर्णिमा, मयंक, अमित, प्रतीक, प्रीतम, रवि आदि थे. यह जानकारी सौरभ चौहान ने दी. हत्या की प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में रविवार को हुई हत्या की प्राथमिकी मृतक बुलबुल साह की पत्नी सीता देवी ने दर्ज करायी. उन्होंने गांव के ही श्याम साह, रंजीत साह, योगेंद्र साह, भम साह सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. सीता देवी ने हत्या करने का कारण ताड़ का पत्ता काटने को लेकर मना करने पर गाली – गलौज व लाठी डंडा से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के नामजद अभियुक्त मुरारी साह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जायेगी. विदित हो कि रविवार की शाम मोहनपुर गांव में लाठी से पी- पीट कर गांव के बुलबुल साह को मार डाला था.